हमारा प्रकाशन
लायन्स पब्लिकेशन अप्रैल 2023 से शुरू हुआ और अब तक सैकड़ों किताबें प्रकाशित कर चुका है । लायन्स की संस्थापक शिवांगी पुरोहित प्रकाशक होने के साथ साथ विगत 8 वर्षों से विभिन्न पुस्तकों की लेखक व संपादक रहीं है ।
लायन्स पब्लिकेशन बहुत ही किफायती दाम में लेखक की पुस्तक प्रकाशित करता है । लायन्स साहित्यिक किताबों के साथ साथ एकेडमिक और शोध ग्रन्थ भी प्रकाशित करता है।
लायन्स द्वारा प्रकाशित होने वाली साहित्यिक पत्रिका "साहित्य जंक्शन" पिछले दो वर्षों से देश विदेश के हिंदी प्रेमियों की रचनाएं पाठकों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। इसके बाद लायन्स पब्लिकेशन ने ‘साहित्य जंक्शन त्रैमासिक ई पत्रिका’ के रूप में लेखकों/पाठकों को एक मंच प्रदान किया है । जहां कोई भी लेखक अपनी रचनाएं प्रकाशित करवा सकता है और पाठकों के लिए यह ई मैगजीन एकदम निःशुल्क रूप से उपलब्ध है ।
लायंस पब्लिकेशन के द्वारा अपनी नई शाखा 'सिंहनाद साहित्य सेवा ' के अंतर्गत निःशुल्क बाल साहित्य प्रकाशन योजना भी संचालित की जा रही है। जिसके अंतर्गत 16 वर्ष तक की आयु के बाल साहित्यकारों द्वारा लिखी पुस्तकों को निःशुल्क प्रकाशित किया जाता है ।


