1. अपने बारे में बताइए।
-नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सारिका वर्मा मैं एक लेखिका हूं यह कहते हुए मुझे बहुत ज्यादा खुशी और फक्र महसूस होता है। वैसे तो मैं एक फार्मासिस्ट और ज्वेलरी डिज़ाइनर भी हूं लेकिन खुद को लेखिका बोलना मेरे लिए एक बहुत बड़े सम्मान की बात है। क्योंकि लिखना मेरे लिए एक काम या व्यवसाय नहीं है। यह मेरे लिए मेरा सबसे अच्छा दोस्त है सही मार्गदर्शक है और जिंदगी जीने का तरीका सिखाने वाला एक सच्चा साथी।
यह एक ऐसा काम है जिसे करते हुए मैं कभी भी बोर नहीं होती कभी-कभी तो लगता है दिन के 24 घंटे भी कम है लिखने के लिए। मैं हमेशा यही चाहूंगी कि आप लोगों के लिए अच्छी लेखनी लिखती रहूं और सबका मनोरंजन करती रहूं।
2. लेखन में आपकी रुचि कब से है?
-मुझे बचपन से ही लिखना बहुत पसंद है जब मैं छोटी थी तब पहली बार मैंने अपने स्कूल में एक स्वरचित हिंदी की कविता लिख कर दी थी जो हमारी टीचर ने हम सब बच्चों को लिखने के लिए कही थी वह कविता मैंने बिना किसी से पूछे अपने विचारों से लिखी थी जिसका शीर्षक था
'मेरा भारत महान' । बस उस वक्त लेखनी का जो सिलसिला शुरू हुआ वह कभी थमा ही नहीं। बस फर्क इतना है पहले मैं कविताएं लिखती थी अब उपन्यास भी लिखने लगी हूं।
3. आपके प्रेरणा स्त्रोत कौन-कौन हैं?
-सबसे पहले बताऊं तो अपनी प्रेरणा हमेशा से मैं खुद ही रही हूं मैंने हमेशा खुद को देखा है । और अपने आप को और अच्छा बनाने की कोशिश की है जिस काम में मैं अच्छा नहीं कर पाती हूं मैं उस से प्रेरणा लेकर उसे अगली बार और अच्छा करने की कोशिश करती हूं। कविताएं मैंने हमेशा अपने मन से ही लिखी हैं और उपन्यास भी । प्रतिलिपि की लेखिका प्रिया चौधरी और डॉक्टर शैलेंद्र श्रीवास्तव की कहानियां मुझे बहुत पसंद है
4.अपने लेखन के बारे में बताइये, आप किस तरह का लिखना पसंद करती हैं?
-मुझे हर तरह की लेखनी लिखना अच्छा लगता है जिसमें मुख्यतः मैं रोमांस, सस्पेंस, एक्शन मिस्ट्री पारिवारिक यह विषय मेरे फेवरेट रहे हैं।
5. अपनी किताब के बारे में बताइए?
-मेरी एक किताब लव इंपॉसिबल मेरे दिल के बहुत करीब है इस किताब पर मुझे बहुत अच्छी और प्यारी समीक्षाएं मिली है । मेरी इस किताब में लव सस्पेंस मिस्ट्री के साथ-साथ आपको देशभक्ति भी देखने को मिलेगी। इस किताब का अंत आपको चकित कर देगा । अंत में आपको एक ऐसा हीरो नजर आएगा जिसके बारे में पूरी कहानी में किसी का ध्यान उस पर जाएगा ही नहीं और अंत में सबके सामने वह एक ऐसा हीरो बन कर उभरेगा जो सबका प्रेरणास्रोत बन जाएगा।
6. लेखन के क्षेत्र में आने के बाद आपको क्या क्या कठिनाइयाँ आती हैं?
-लेखन का क्षेत्र एक लेखक के लिए सपनों की दुनिया के जैसा है जहां वह अपने विचारों को स्वच्छंद रूप से शब्दों में पिरो कर अपने पाठकों के सामने पेश करता है। सबसे बड़ी कठिनाई का सामना तब करना पड़ता है जब आपके कार्य को इतनी प्रशंसा और उसका फल नहीं मिलता कई बार मन हताश हो जाता है, खुद से ही सवाल करता है क्या मैंने इतना अच्छा काम नहीं किया था जिसे सराहना नहीं मिल पा रही है लेकिन फिर भी एक लेखक होने के नाते मैं फिर से अपनी कलम पकड़ती हूं और अपने अगले लक्ष्य को पाने के लिए तैयार हो जाती हूं। मैंने यह भी महसूस किया है कि एक लेखक को कभी भी उसकी मेहनत का उचित फल नहीं मिलता, ना ही उसे उतना पैसा कमाने का मौका मिलता है जितना दूसरे क्षेत्र में लोग आसानी से कमा लेते हैं।
7. अब आगे किस किताब की तैयारी है?
मेरी अगली किताब एक मर्डर मिस्ट्री होने वाली है जिसने शुरू से लेकर अंत तक सब लोग यही सोचते रह जाएंगे कि आखिर कातिल कौन है और उससे भी बड़ा सवाल यह मर्डर था यह सुसाइड । आशा करती हूं यह किताब भी सबको पसंद आएगी ।
8. लायन्स पब्लिकेशन के साथ आपका अनुभव कैसा रहा?
-लायंस पब्लिकेशन के साथ मेरा एक्सपीरियंस बहुत ही ज्यादा अच्छा रहा । मैंने नहीं सोचा था कि कोई पब्लिकेशन इतना अच्छा भी हो सकता है । ऑल शिवांगी जिसने मुझे हमेशा गाइड किया, बुक पब्लिश करने के दौरान । वह एक बहुत ही अच्छी और प्यारी लड़की है । कम समय में ही वह मेरी बहुत अच्छी फ्रेंड बन चुकी है । उसने हमेशा मुझे मोटिवेट किया कि मेरी बुक का कांटेक्ट बहुत अच्छा है और वह जरूर चलेगा । मैंने पहले भी दूसरे पब्लिकेशन से अपनी बुक पब्लिश करवाई है लेकिन मेरा अनुभव अच्छा नहीं रहा था । मैंने फैसला किया था अब मैं कोई किताब पब्लिश नहीं करूंगी लेकिन थैंक्स टू शिवांगी और उसका हार्ड वर्क, कि मेरी एक और किताब पब्लिश होने वाली है । मुझे उम्मीद है कि शिवांगी की उम्मीदें और मेरी मेहनत रंग लाएगी और मेरी एक किताब अच्छा परफॉर्म करेगी । आप सबके अच्छे रेस्पॉन्स के इंतजार में ।
Commentaires